जम्मू घाटी में सामान्य होते हालात और सुचारू हो रही शिक्षा व्यवस्था से हताश आतंकियों ने मंगलवार को कश्मीर विश्वविद्यालय के मुख्य गेट के पास ग्रेनेड हमला किया। इसमें चार लोग घायल हो गए। इनमें से दो की हालत चिंताजनक बनी हुई है। हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी करते हुए सघन तलाशी अभियान चला रखा है। यह ग्रेनेड हमला श्रीनगर के हजरतबल इलाके में स्थित कश्मीर विश्वविद्यालय के सर सैयद गेट के बाहर पार्किंग में दोपहर बाद वहां खड़ी कार के पास हुआ। ग्रेनेड फेंकने के बाद आतंकी वहां से भाग निकले। मौके पर पहुंची पुलिस और सुरक्षाबलों ने चार लोगों को गंभीर अवस्था में तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार, दो की हालत चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस की एसओजी टीम, सीआरपीएफ और सेना के जवानों ने पूरे इलाके की घेराबंद कर क्षेत्र में आने-जाने वाले हर मार्ग पर नाकेबंदी कर तलाशी अभियान चलाया, जो देर शाम तक जारी था। वहीं पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही हमलावरों का पता लगा लिया जाएगा। ऐतिहासिक जियारत गाह को लगाई आग : दक्षिण कश्मीर के त्रल में सोमवार देर रात आतंकियों ने हजरत मीर मुहम्मद सईद अली हमदानी की ऐतिहासिक जियारत गाह को आग के हवाले कर दिया। आतंकियों ने सोमवार रात त्रल के कौंसरबल मुहल्ले में पुरानी मस्जिद के साथ स्थित जियारत स्थल में आग लगा दी। इस घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और उन्होंने आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी। कुछ देर बाद आग पर तो काबू पा लिया गया, लेकिन जियारतगाह के एक बड़े हिस्से को काफी नुकसान पहुंचा।
कायराना हरकत4आतंकियों ने ग्रेनेड दागने के साथ की अंधाधुंध गोलीबारी, चार घायल