राखी सावंत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कई सारी वीडियो पोस्ट की हैं. सभी वीडियो में राखी काफी उदास नजर आ रही हैं. राखी ने अपना एक ब्लैक एंक व्हाइट वीडियो शेयर किया है. राखी की वीडियो में गाना चल रहा है- अभी तुमको मेरी जरूरत नहीं, बहुत चाहने वाले मिल जाएंगे. वहीं दूसरी वीडियो में राखी रोती हुई नजर आ रही हैं. राखी की वीडियो में गाना चल रहा है- सच है कि दिल तो दुखा, हमने मगर सोचा है.
वहीं, एक दूसरी वीडियो में राखी डायलॉग्स पर काफी उदासी के साथ एक्ट कर रही हैं. डायलॉग्स हैं- इंतजार करते करते एक और शाम बीत गई, तुम आज भी नहीं आओगे और तन्हाई फिर जीत जाएगी. राखी की इन उदासी भरे वीडियो को देखकर यूजर्स को लग रहा है कि उनकी उनके पति रितेश से लड़ाई हो गई है. राखी की वीडियो पर लोग कमेंट कर के पूछ रहे हैं कि क्या उनका उनके पति रितेश के साथ झगड़ा हो गया है. कुछ यूजर्स राखी की वीडियो पर कमेंट करके पूछ रहे है कि रितेश से डायवोर्स हो गया है?वहीं, कुछ यूजर्स राखी से पूछ रहे हैं कि रितेश ने छोड़ दिया या धोखा दे दिया?एक यूजर ने राखी की वीडियो पर कमेंट किया, 'क्या आपके पति ने आपको डाइवोर्स दे दिया है.