नागरिकता संशोधन कानून को लेकर शंकाओ का किया समाधान

खेड़ा अफगान।  नागरिकता संशोधन अधिनियम के मद्देनजर एसडीएम नकुड़ और सीओ ने ग्रामीणों के साथ मीटिंग कर शांति बनाए रखने की अपील करते हुए नागरिकता संशोधन कानून को लेकर शंकाओं का समाधान भी किया। ग्रामीणों ने भी प्रशासन को शांति व्यवस्था हेतु हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। खेड़ा अफगान में ग्राम प्रधान सलमा के घेर में आयोजित मीटिंग में प्रशासन और पुलिस द्वारा नागरिकता बिल पर शंकाओं के निवारण के लिए हिंदी और उर्द भाषा में सात सूत्रीय सवाल व उनके जवाब से संबंधित पत्रक भी जनता में वितरित किए गए।


प्रशासन गंभीर, लोगों को दी गई जानकारियां


गंगोह। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बन रही भ्रम की स्थिति दूर करने को प्रशासन बेहद गंभीर है। गुरुवार को एसडीएम नकड व एसडीएम सदर ने नगरव ग्रामीण क्षेत्र के मदरसों में कानून और संविधान के बारे जानकारी दी। एसडीएम नकुड़ पूरण सिंह राणा मदरसा अशरफ उल उलूम व एसडीएम सदर एसएन शर्मा ने खादर क्षेत्र के गांवों कंडा कलां व नया कुण्डा बसी में स्थित मदरसों में बैठक कर बताया कि नागरिकता संशोधन कानन किसी जाति धर्म या संप्रदाय के खिलाफ नहीं है, इसे लेकर बेवजह भ्रम की स्थिति पैदा की जा रही है। बताया कि देश में रहने वाले किसी भी धर्म के नागरिक को इससे कोई अहित नहीं होने वाला। उन्होंने मदरसे उस्तादों व बच्चों को कानून के बारे विस्तार से जानकारी देने वाले कुछ पत्रक भी दिए।


इस अवसर पर एसडीएम पीएस राणा व साओ यतेंद्र नागर ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व नागरिकता बिल को लेकर बेवजह की शंकाएं पैदा कर रहे हैं, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है। नागरिकता बिल किसी भी धर्म या मजहब के विरुद्ध नहीं हैनागरिकता बिल में भारत के नागरिकों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आएगी। हमें ऐसे लोगों की बातों में नहीं आना है और यदि आपके आसपास पास कोई ऐसा करता है, तो आप पुलिस को बताइए।


नकुड़ कोतवाली प्रभारी सुशील सैनी ने कहा कि हमे देश के साथ साथ अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखना हम सबकी जिम्मेदारी हैयदि कहीं भी कोई भी नागरिकता बिल की आड़ में कोई अफवाह फैलाता हैलोगों को गुमराह करता है या उकसाता उसकी सूचना तुरंत पुलिस को देंअवसर पर इनाम, इकराम, हसीन, सरफराज, संजय गुप्ता, ब्रजपाल सिंह, इमरान खान, वेदभूषण गुप्ता, जमीर खान, विजयपाल, नेमचंद गर्ग आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।