सीएए और एनआरसी की वास्तविकता को किया प्रचार-प्रसार

देवबंद।   सीएए के देशभर में चल रहे विरोध के बीच जिला प्रशासन फूंक फूंक कर कदम रख रहा है। जुमे को लेकर प्रशासन अलर्ट है। विशेष तौर पर देवबंद में खासी चौकसी बरती जा रही है। गुरुवार शाम प्रशासन द्वारा एहतियातन इंटरनेट सेवाएं भी बंद करा दी गई। गत शुक्रवार को यूपी के कई शहरों सीएए के विरोध के बीच हिंसक घटनाएं हुई थी।


इतना ही नहीं देवबंद भी युवा सड़कों पर उतर आए थे और जमकर सरकार विरोधी नारेबाजी के बीच सीएए का विरोध किया था। इसके बाद गत रविवार को पूर्व विधायक माविया अली के आह्वान पर देवबंद स्थित ईदगाह मैदान में धरना प्रदर्शन किया गया था तो मंगलवार को जमीयत ने धरना और गिरफ्तारी का कार्यक्रम रखा था।



  •  देववंद में प्रशासन की चौकसी से विभिन्न स्थानों पर पुलिस वल तैनात लोगों से किसी के बहकावे नहीं आने की भी अपील। 


इसी के चलते देवबंद में खासतौर पर प्रशासन मुस्तैद बना हुआ है। अब जुमा के दिन पर प्रशासन की पैनी नजर बनी हुई है। जुमा को शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराने को प्रशासन अलर्ट मोड में है। इसी कड़ी में गुरुवार को इंटरनेट सेवा फिर से बंद करा दी गई। देवबंद के दारुल उलूम क्षेत्र में भी जगह जगह पुलिसकर्मी तैनात है। एसपी देहात विद्यासागर मिश्र ने कहा कि जुमे की नमाज को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।


अफवाहों से बचें और खासतौर पर युवा वर्ग किसी भी व्यक्ति के बहकावे में न आए। कानून व्यवस्था बिगाडने वाले लोगों पर सख्ती के साथ निपटा जाएगा।