अधिक पानी पीने को लेकर ऑस्ट्रेलिया में मारे जाएंगे 10 हजार से अधिक ऊंट


कैनबरा, एजेंसी। दक्षिण ऑस्ट्रेलिया (South Australia) के सूखाग्रस्त क्षेत्र में पानी पीने से रोकने के लिए 10,000 से अधिक जंगली ऊंटो को मारा जाएगा। दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के अनंगु पीतजंतजतारा यनकुनितज्जतजरा लैंड्स (Anangu Pitjantjatjara Yankunytjatjara lands,  APY) के आदिवासियों के नेता ने पानी की कमी से जूझ रहे 10 हजार जंगली ऊंटों को मारने का आदेश जारी कर दिया है। इन जंगली ऊंटो को हेलीकॉप्टर से कुछ प्रोफेशनल शूटर मार गिराएंगे।


डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के लोगों की शिकायत थी कि जंगल में आग लगने के कारण जंगली जानवर पानी के लिए उनके घरों में घुस रहे हैं। स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद आदिवासी नेताओं ने 10 हजार ऊंटों को मारने का फैसला किया है। इसी के साथ नेताओं ने चिंता जताई है कि ये ऊंट एक साल में एक टन कार्बन डाईऑक्साइड के बराबर मीथेन का उत्सर्जन करते हैं, जिसके कारण ग्लोबल वार्मिंग पर असर दिखाई दे रहा है।