एजेंसी नई दिल्ली, । यलो लाइन पर ट्रैक के रखरखाव से संबंधित कार्य के चलते शनिवार रात 9:30 बजे विश्वविद्यालय से कश्मीरी गेट बीच सिंगल लाइन पर मेट्रो का परिचालन होगा। रविवार सुबह डेढ़ घंटे तक यही व्यवस्था रहेगीइससे समयपुर बादली व हुडा सिटी सेंटर के बीच आवागमन में यात्रियों को सफर में परेशानी हो सकती हैदिल्ली मेट्रो रेल निगम का कहना कि सिंगल लाइन पर परिचालन दौरान विश्वविद्यालय से कश्मीरी गेट स्टेशन के बीच 15 मिनट के अंतराल पर मेट्रो उपलब्ध होगी। साथ यात्रियों को ज्यादा असुविधा न इसके मद्देनजर विश्वविद्यालय कश्मीरी गेट के बीच मेट्रो फीडर बसें भी चलाई जाएगी। डीएमआरसी कहना है कि व्यस्त समय में यात्रियों को परेशानी न हो इसके लिए ट्रैक मरम्मत से संबंधित कार्य के लिए रात 9:30 बजे के बाद का समय रखा गया है। दफ्तरों की छुट्टी के बाद शाम छह बजे से रात 9:30 बजे तक मेट्रो भीड़ अधिक रहती है। यलो लाइन मेट्रो के व्यस्त कॉरिडोर में से एक हैशनिवार को रात 9:30 से सेवा समाप्त होने तक सिंगल लाइन पर परिचालन होगा। इसके बाद रविवार को सुबह छह बजे से साढ़े सात बजे तक सिंगल लाइन पर परिचालन होगा। इसके बाद परिचालन सामान्य हो जाएगा।
डीएमआरसी का कहना है कि रखरखाव से संबंधित कार्य के दौरान तीन लूप में मेट्रो का परिचालन होगाइसके तहत पहले लूप में समयपुर बादली से विश्वविद्यालय व कश्मीरी गेट से हुडा सिटी सेंटर के बीच सामान्य रूप से मेट्रो का परिचालन होगा। इन दोनों हिस्से पर मेट्रो की फिक्वेंसी निर्धारित समय के अनुसार होगी। बीच के हिस्से पर विश्वविद्यालय से कश्मीरी गेट के बीच 15 मिनट पर मेट्रो उपलब्ध होगी।