चोरों ने एक ही रात में पांच दुकानों के तालें तोड़े

मुजफ्फरनगर के मीरापुर में एक साथ पांच दुकानों के ताले टूटने से व्यापारियों में पुलिस के प्रति भारी रोष


मुजफ्फरनगर। कस्बे में चोरों ने बीतीरात पांच दुकानों के तालें तोडकर व्यापारियों में दहशत फैला दी। चोर एक दुकान से करीब 50 हजार रूपये का सामान चोरी कर ले गए। पीड़ि‍त व्यापारी ने थाने में तहरीर दी।


मीरापुर में बस स्‍टैंड के निकट स्थित भगतसिंह मार्किट में बीतीरात चोरों ने मोहल्ला कमलिया निवासी शादाब पुत्र आशु के गोदाम, इकराम पुत्र अब्दुल गफ्फार के फलों के गोदाम, मोहल्ला कोटला निवासी शिवम की कॉस्मेटिक दुकान, जूम विजन ऑप्टीकल तथा गांव खेड़ी सराय निवासी नरेन्द्र कुमार की दुकानों के लोहे की रॉड से तालें तोड़ डाले। सवेरा होने पर शादाब जब गोदाम पर पहुंचा तो यहां दुकानों के तालें टूटे हुए देख उसके होश उड़ गए तथा उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। चोरी की सूचना के बाद अन्य व्यापारी भी मौके पर आ गए तथा मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यापारियों से नुकसान के बारे में पूछताछ की।


व्यापारी शादाब ने बताया कि चोर उसके गोदाम ने रेडिमेड गारमेंट्स व जूतों के दो बड़े बोरे ले गए। जिनकी कीमत करीब 50 हजार बताई है। पीड़ित व्यापारी ने थाने में तहरीर दी है। एक ही रात में पांच दुकानों के ताले टूटने से व्यापारियों में पुलिस के प्रति रोष व्याप्त है।