गांव से पलायन, एसएसपी दफ्तर पहुंचे फरियादी

वाल्मीकि समाज के परिवार उत्पीड़न के कारण पलायन कर गए। यह मामला अब तूल पकड़ रहा है।



मुजफ्फरनगर। भेड़ाहेड़ी गांव में वाल्मीकि समाज के परिवार उत्पीड़न के कारण पलायन कर गए। यह मामला अब तूल पकड़ रहा है। मंगलवार को वाल्मीकि क्रांति दल के साथ पीड़ितों ने भोपा थाने पहुंचकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। यहां सुनवाई नहीं होने के कारण पीड़ित एसएसपी कार्यालय पहुंचे। आला अधिकारियों को पूरी व्यथा सुनाई और न्याय की गुहार लगाई है।


भोपा थाना क्षेत्र के गांव भेडाहेडी निवासी अनीता देवी ने मंगलवार को वाल्मीकि समाज के रविद्र बेनिवाल, अमित कुमार, दीपक गंभीर, मनोज सौदाई, सोनू सरवट, भूषण, पिटू, नरेश कुमार आदि के साथ थाने पहुंचकर बताया कि गांव में पड़ोसी ने दो दिन पहले उनके घर में घुसकर मारपीट की थी, जिसके डर के चलते वह गांव छोड़कर मोरना में अपने रिश्तेदार के यहां रहे है। 17 अप्रैल को उसकी बेटी बेबी की शादी होनी है, जिसमें आरोपित व्यवधान कर सकते है। आरोपित दूल्हे और बारातियों के साथ मारपीट की धमकियां दे रहे हैं। थाने पर उचित कार्रवाई नहीं होने के बाद वह एकत्र होकर एसएसपी और डीएम कार्यालय पहुंचे। यहां आला अधिकारियों को अपनी व्यथा सुनाई। एसएसपी को ज्ञापन देकर आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उधर, भोपा सीओ राममोहन शर्मा ने कहा कि कानून का उल्लघंन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। घटना की निष्पक्ष जांच की जाएगी। किसी का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा।