पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तमंचे समेत एक दबोचा, दूसरा फरार

मुजफ्फरनगर। रहमतपुर गांव के जंगल में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक आरोपित को तमंचे और बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका साथी खेतों में भाग गया।



थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि बीते शुक्रवार की शाम को पुलिस टीम के गश्त के दौरान गांव रहमतपुर के जंगल में रजवाहे की पुलिया के पास से बाइक सवार दो संदिग्ध पुलिस को देखते ही भागने लगे, पुलिस ने पीछा किया तो आरोपित ने फायरिग की। पुलिस ने घेराबंदी कर एक आरोपित को तमंचे और बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरा खेतों में भाग गया। पकड़े गए आरोपित ने पूछताछ में अपना नाम ओमप्रकाश उर्फ ओम निवासी गांव घोसीपुरा धनपुरा थाना पथरी जिला हरिद्वार और फरार साथी का नाम टीटू निवासी फिरोजपुर बताया। पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार आरोपित ओमप्रकाश को शनिवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा गया है।