रंजिश के चलते कुछ लोगों ने धारदार हथियारों से हमला कर दो भाइयों को घायल किया

मुजफ्फरनगर। रंजिश के चलते कुछ लोगों ने धारदार हथियारों से हमला बोलकर दो भाइयों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने इस मामले में छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।



क्षेत्र के गांव सलारपुर निवासी उम्मेद की गांव के मोहम्मदी आदि से कुछ दिन पूर्व मारपीट हो गई थी। तब पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर समझौता करा दिया था। आरोप है कि उसी रंजिश के चलते सोमवार को दूसरे पक्ष के लोगों ने धारदार हथियारों से हमला करके उम्मेद के पुत्रों माजिद और जिलेदार को गंभीर रूप से घायल कर दिया।


सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से गंभीर हालत में दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इंस्पेक्टर योगेश शर्मा ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर जिलेदार, निजामुद्दीन, मोहम्मदी, फुरकान, साजिद व सोनू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।