Tik Tok वीडियो बनाने के चक्कर में गई युवक की जान


मुजफ्फरनगर। होली पर जरा सी लापरवाही एक युवक के लिए जानलेवा बन गई। ट्रैक्टर घुमाकर स्टंट करके टिक टॉक के लिए वीडियो बनवाते समय अचानक ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ा और वह पलट गया। ट्रैक्टर के नीचे दबने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पलभर में होली की खुशियां मातम में बदल गई।


छपार थानाक्षेत्र के गांव खिदंड़िया निवासी 23 वर्षीय कपिल उत्तम शुगर मिल खाईखेड़ी में ट्रैक्टर चलाता था। मंगलवार को वह होली पर गांव आया था। गांव के बाहर स्थित महर्षि दयानंद सरस्वती हाईस्कूल में होली उत्सव के दौरान कपिल ट्रैक्टर को घुमाकर स्टंट कर रहा था। उसके साथी टिक टॉक के लिए वीडियो बना रहे थे। स्वजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। कपिल की चार माह पूर्व गांव सिकंदरपुर थाना भोपा निवासी मीनाक्षी से शादी हुई थी। एक वर्ष पूर्व उसके पिता अमरीश की मौत हो गई थी। परिवार में उसका छोटा भाई, मां व दादा हैं। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। सीओ सदर कुलदीप सिंह का कहना है कि स्वजनों ने ऐसी कोई सूचना पुलिस को नहीं दी।